शासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ

भिण्ड, 07 मार्च। आयुक्त, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मप्र भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 के नवीन आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण श्रीमती कृति दीक्षित ने समस्त शासकीय संस्थाओं से कहा है कि पोर्टल पर नवीन विद्यार्थियों को आवेदन ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या हेतु कार्यालय की मेल आईडी पर तत्काल सूचित करें ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अशासकीय संस्थाओं हेतु भी इस बारे में शीघ्र ही निर्देश जारी किए जाएंगे, साथ ही आगामी सप्ताह में समस्त संस्थाओं हेतु नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।

15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड। सामान्य प्रशासन मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार एवं नायब तहसीलदार मिहोना के प्रतिवेदन पर से इस्माइल खान पुत्र याकूब खान निवासी वार्ड क्र.छह मिहोना की वाहन से सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने पर उनकी वारिस पत्नी श्रीतमी अंगूरी को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।