अधिया-राउण्ड के साथ दो आरोपी दबोचे

भिण्ड, 07 मार्च। देहात थाना पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत क्षेत्र के आईटीआई रोड पर अधिया एवं कारतूस सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक देहात थाना पुलिस को रविवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आईटीआई रोड पर दो लोग संदिग्ध अवस्था में किसी बारदात की नियत से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 315 बोर की एक अधिया एवं दो जिंदा राउण्ड जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों को दाखिल हवालात कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी गई है।