भिण्ड, 03 मार्च। प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया जिले में चार, पांच एवं छह मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौािरया चार मार्च को सुबह 11 बजे ग्राम गोपालपुरा, दोपहर 12.30 बजे महापुर, 1.30 बजे ऐतहार, 2.30 बजे बिछौली, 3.30 बजे ग्राम मसूरी में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व जनसंपर्क करेंगे एवं ग्राम मसूरी में डॉ. परिहार के बगीचे का अवलोकन करेंगे। इसी प्रकार पांच मार्च को सुबह 10.30 बजे ग्राम बिण्डवा, 11.30 बजे खिपौना, दोपहर 12.30 बजे ग्राम मघारा में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व जनसंपर्क करेंगे। 1.30 बजे हुलापुरा में जनसंपर्क एवं स्व. रामदास शखवार के निवास पर उनके परिजनों से भेंट, दो बजे ग्राम गोहदूपुरा, रतनपुरा, खेरी एवं आकोन में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण एवं जनसंपर्क करेंगे। वे छह मार्च को सुबह नौ बजे शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का भूमिपूजन, 10.30 बजे ग्राम पंचायत सिहुड़ा, 11.30 बजे ग्राम पंचायत कनावर, दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत सांकरी, 2.30 बजे ग्राम पंचायत सराया में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व जनसंपर्क, ग्राम ज्ञानपुरा में शा. हाईस्कूल का लोकार्पण करने के उपरांत सहकारिता मंत्री शाम चार बजे भिण्ड से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।