भिण्ड, 03 मार्च। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 मे उपार्जन नीति अनुसार समर्थन मूल्य पर उपार्जित अमानक ज्वार एवं बाजरा के निष्पादन हेतु यदि किसान द्वारा अमानक स्कंध को वापस नहीं लिया जाता है, तो जिला उपार्जन समिति द्वारा ऐसे अमानक स्कंध का विक्रय कराया जाकर विक्रय से प्राप्त होने वाली राशि से संबंधित किसान को भुगतान कराया जाए। विपणन सहकारी संस्था गोहद के अमानक ज्वार के 12 किसानों की मात्रा 697 क्विंटल एवं बाजरा दो किसनों को 23.50 क्विंटल के विक्रय हेतु कमेटी गठित की है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गठित कमेठी में तहसीलदार गोहद, शिवकुमार सिंह कनिष्ठ सहायक गोहद मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन, उदय सिंह राजपूत शाखा प्रबंधक गोहद स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, अजय अस्थाना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद, सचिव कृषि उपज मण्डी गोहद, रामलखन सिंह गुर्जर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक गोहद, सुरेश सिंह प्रशासक, सहकारी निरीक्षक विपणन सहकारी संस्था गोहद, जितेन्द्र कुमार गुप्ता खरीद प्रभारी विपणन सहकारी संस्था गोहद को शामिल किया है। अमानक स्कंध के नीलामी द्वारा विक्रय करने हेतु गठित समिति से समन्वय कर संपूर्ण कार्य सुरेश सिंह सहकारी निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। नीलामी के उपरांत प्राप्त राशि के संबंध में प्रस्ताव जिला उपार्जन समिति को प्रस्तुत किए जाएंगे। अनुमोदन उपरांत कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई दो दिवस में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद एवं नायब तहसीलदार वृत्त एण्डोरी के प्रतिवेदन पर सड़क दुघर्टना में सौरभ पुत्र मोहन सेजवार निवासी खटीक मोहल्ला वार्ड क्र.चार गोहद की मृत्यु हो जाने पर उनके वैद्य वारिस मोहन पौत्र रामगोपाल सेजवार को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।