पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जल्द ही निर्णय लेंगे : गोविन्द सिंह राजपूत

भिण्ड, 02 मार्च। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ मप्र के प्रांताध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के अह्वान पर भिण्ड जिलाध्यक्ष गगन शर्मा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज विधानसभा बजट सत्र में प्रस्ताव पारित करवाने हेतु जिले के प्रभारी गोविन्द सिंह राजपूत, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह एवं विधायक गोहद मेवाराम जाटव को ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि इसी बजट सत्र में पेंशन बहाल करते हुए एनपीएस शासकीय कर्मचारियों के घरों रंग गुलाल की होली प्रदान करें।
मंत्रीद्वय एवं विधायकों को अवगत कराया गया है कि न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ मप्र भारत के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में अनवरत संघर्ष जारी है, इसके पहले ज़िले से कई बार मुख्यमंत्री को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम जिलाध्यक्ष को ज्ञापन तथा निरंतर होने वाली सभी विधानसभा सत्रों के पहले विधायकों के घर-घर जाकर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं कि हमारे बुढ़ापे की सुरक्षा हमे प्रदान करें, मंत्री एवं विधायक से अनुरोध किया कि इसी बजट सत्र में पेंशन बहाली आदेश जारी करवाएं।
इस अवसर पर नीलेश शर्मा ने कहा कि एनपीएस व्यवस्था से पीडि़त कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर 500 से एक हजार रुपए पा रहे हैं, इससे राशि से उनके घर का खर्च भी नहीं चल पा रहा है, जो शासकीय कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। कर्मचारी सरकार का सेवक है और पेंशन उनको प्राइवेट कंपनी दे, जो न्याय संगत नहीं है। इसलिए विधायक संकल्प के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करवाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, महिला आईटी प्रमुख अंजू शर्मा, प्रदेश आईटी सह प्रभारी मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी अमित शर्मा भारद्वाज, जिला सह सचिव मयंक खण्डेलवाल, जिला एपीसी सत्यभान सिंह भदौरिया, अशोक सिंह चौहान, विनीत राजौरिया, क्षमा मिश्रा, गोपाल सोनी, रामसेवक प्रजापति, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, गीता प्रजापति, नरेन्द्र सिंह तोमर सहित सैकड़ों एनएसपी कर्मचारी मौजूद रहे।