मांगों को लेकर अध्यापक संघ ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 02 मार्च। आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई भिण्ड द्वारा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष लहारिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली, कमोन्नति एवं पदोन्नति पर लगी रोक को हटवाने, केन्द्र के समान डीए लागू कराने तथा अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के नगरीय एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया को ज्ञापन देकर सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र के शासकीय कर्मचारियों की वर्ष 2005 के बाद से पुरानी पेंशन योजना बन्द कर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है जो शेयर बाजार पर आधारित होकर जोखिम पूर्ण है। इसमें एक हजार रुपए तक की पेंशन मिलती है जो कि वृद्धावस्था पेंशन से भी कम है, जो कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। इसके अलावा कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद पदोन्नति एवं कमोन्नति मिलने का प्रावधान है जिसे मप्र सरकार द्वारा रोक दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1998 में गुरूजियों की नियुक्ति की गई थी जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई है।