सैनिक स्कूल के लिए कलेक्टर ने मालनपुर में देखी जमीन

सैनिक स्कूल के संचालन हेतु अस्थाई स्कूल भवन एवं छात्रावास का किया निरीक्षण

भिण्ड, 05 जुलाई। कलेक्टर ने सोमवार मालनपुर में सैनिक स्कूल के लिए जमीन को देखा। इसके साथ ही उन्होंने सैनिक स्कूल संचालन हेतु अस्थाई स्कूलों के भवनों व छात्रावास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मालनपुर स्थित सैनिक स्कूल के लिए जमीन को देखा और उन्होंने एसडीएम गोहद को जमीन का सीमांकन कराने व स्थाई पट्टे के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक स्कूल संचालन के लिए अस्थाई तौर पर शा. उमावि मालनपुर, शामावि सर्वोदय गोहद एवं शा. मॉडल उमावि गोहद के भवनों का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही उन्होंने सैनिक स्कूल में पढऩे वाले बालकों एवं कन्या तथा शिक्षकों को ठहरने के लिए शा. सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास गोहद का भी अवलोकन किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।