माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा संचालित कोविड सेंटर पर 521 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
भिण्ड, 05 जुलाई। सेवा संगठन अभियान के तहत भिण्ड शहर के व्यापार मण्डल धर्मशाला परिसर में कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को 521 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सेक्टर संयोजक डॉ.रमेश दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वैक्सीन लगवाने आए महिला और युवाओं और बुजुर्गों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि हम सब लोग पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं, कहीं किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत 31 अप्रैल से प्रारंभ होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग भाग लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक 25 हजार से अधिक लोगों का इस सेंटर पर टीकाकरण अभियान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और निरंतर भी जारी है।
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने टीका लगवाने आए सर्वसमाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी और कहा इस संकट की घड़ी में आप सबकी जनभागीदारी भी सुनिश्चित है, सभी लोग आगे बढ़कर प्रभावी संख्या में टीकाकरण करवाने के लिए उन्हें जागृत किया। सेंटर संयोजक डॉ. रमेश दुबे ने निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री और सांसद को बेहतरीन अभियान में भिण्ड जिले के सर्वसमाज की जनता युवा 18 वर्ष की आयु के लोक काफी संख्या में वैक्सीन करवाकर भिण्ड को एक कोरोना वायरस मुक्त बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सुबह से शाम तक निर्धारित सेंटर खुलने और बंद होने तक पार्टी के कार्यकर्ता अपनी कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए लोगों की जन सेवा में जुटे हैं। इस अवसर पर रामदास सोनी एडवोकेट, विकास शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, राधामोहन चौबे, कुलदीप सिंह कुशवाह, उदयवीर सिंह कुशवाह, अजीत सिंह कुशवाह, भूरे गुबरेले, अनिल दुबे, लटूरी प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।