भिण्ड, 01 मार्च। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में निकली भोलेनाथ की बारात का भव्य स्वागत महाआरती कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय परेड चौराहे पर भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर नगरभर में हजारों बाराती शिवशंकर भोलेनाथ की बारात में शामिल रहे। मंच के महामंत्री श्री मुदगल ने सभी श्रृद्धालुओं से भगवान भोलेनाथ के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और भारत की सुरक्षा के संकल्प लेने का आव्हान किया।