हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा आलमपुर कस्बा, शिव बारात में जमकर नाचे भक्त
भिण्ड, 01 मार्च। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने एवं दर्शन करने वाले भक्तों की सुबह से ही मन्दिरों पर भीड़ लगी देखी गई। कस्बे के कई शिव मन्दिरों पर सुबह से शाम तक अभिषेक और भजन पूजन का सिलसिला चलता रहा। कस्बे में चारों ओर हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था। मानो समूचा कस्बा भोले बाबा की भक्ति में डूबा हो। आलमपुर सहित अंचल के अनेक शिव भक्त श्रृंगीरामपुर, सौरों और सेवढ़ा से कांवर भरकर लाए और अपने परिवारजनों के साथ भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाया।

बारात में चल रहे भगवान भोलेनाथ

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों द्वारा आलमपुर कस्बे में वन खण्डेश्वर महादेव मन्दिर (टेढ़ा मठी) से भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें कस्बे के करीब पांच हजार से ज्यादा भक्तगण शामिल हुए। शिवजी की बारात में युवा डीजे, बैण्ड की धुन पर नाचते गाते हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। तो वहीं महिलाएं भोले बाबा के भजन गाती हुईं चल रही थीं। इस दौरान कस्बे के लोगों ने नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ का अपने-अपने द्वार पर तिलक कर आशीर्वाद लिया। तो वहीं कस्बे के लोगों ने शिव बारात में शामिल भक्तों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर फलाहार कराकर, शर्बत एवं चाय पिलाकर भव्य स्वागत किया। शिव बारात में ब्रह्मा जी, विष्णु जी, लक्ष्मी जी, नारद जी सहित अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकियों के साथ करीब आधा दर्जन घोड़े और एक हाथी भी चल रहा था। इसलिए शिव जी की बारात में हाथी घोड़े भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर से बैण्डबाजे और जोरदार आतिशबाजी के साथ प्रारंभ हुई शिव बारात नई मस्जिद, बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी गली, पुरानी नगर पंचायत, देभई चौरहा, कालेज तिरहा, खोडऩ मोहल्ला महाजन घटिया, चौधरी हाल, छेदी मन्दिर होते हुए हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पहुंची। जहां पर शिव जी का टीका एवं शिव पार्वती के जयमाला कार्यक्रम के साथ दोनों पक्षों की ओर से अन्य वैवाहिक रस्में पूर्ण विधि विधान से पूरी कराई गई। शिव बारात में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल भी निरंतर बारात के साथ साथ चल रहा था।