भिण्ड, 05 जुलाई। मौ नगर में सोमवार की सुबह विहर्ष सागर महाराज ने आते हुए समस्त जैन समुदाय के साथ जैन मन्दिर पहुंचकर भगवान को ध्यान में रख जैन समुदाय को संबोधित किया।
विहसंत सागर महाराज का भिण्ड नगर में प्रवेश 13 को
गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम शिष्य एवं मप्र शासन के राजकीय अतिथी मैडिटेशन गुरु विहसंत सागर महाराज का 13 जुलाई को नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि मैडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज मैनपुरी उप्र से मंगल पद बिहार करते हुए 13 जुलाई को नगर में प्रवेश करेंगे। सकल जैन समाज द्वारा महाराज को चातुर्मास के लिए श्रीफल चढ़ाकर निवेदन किया गया है। मेडिटेशन गुरु ने जैन समाज की आस्था के केन्द्र अतिशय क्षेत्र बरासों जी जहां भगवान महावीर स्वामी का तीन बार समवशरण आया, उस क्षेत्र का जीर्णोद्धार कराया है।