हर बूथ पर समाज के हर वर्ग से समर्पण राशि एकत्रित करना है : थापक

भिण्ड, 01 मार्च। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष के सहयोग से सभी 64 बूथ केन्द्रों से पार्टी के लिए समर्पण राशि एजत्रित करेंगे। ये बात मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने ग्राम कल्याण पूरा के बूथ केन्द्र पर आयोजित समर्पण राशि एकत्रित कार्यक्रम में कही।
गोरमी मण्डल के कल्याणपुरा बूथ अध्यक्ष उज्ज्वल कटारे एवं बूथ महामंत्री चंदन नरवरिया, बीएलए रणवीर नरवरिया ने आजीवन सहयोग निधि की समर्पण राशि की रसीद काटी। इस अवसर पर बूथ केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाजपा की आजीवन सहयोग निधि की समर्पण राशि दी एवं कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी नीतियां बेहद प्रभावित करती हैं, इस वजह से हम सब लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब लोग एकजुट होकर भाजपा के साथ रहेंगे। भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो गरीब कल्याण एवं राष्ट्रहित की चिंता करती है।