भिण्ड, 01 मार्च। राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत दो मार्च बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर भिण्ड आएंगे। प्रभारी मंत्री राजपूत सुबह 10.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे भिण्ड आएंगे एवं सर्किट हाउस भिण्ड में कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे। एक बजे भाजपा आजीवन समर्पण निधि की बैठक में शामिल होंगे। तीन बजे जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद वे शाम छह बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
जिला योजना समिति की बैठक आज
भिण्ड। जिला योजना समिति की बैठक दो मार्च बुधवार राजस्व एवं परिवहन तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में अपरान्ह तीन बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने-अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ दो मार्च को आयोजित होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें एवं हार्ड कॉपी (10 प्रति कलर) में वाईडिंग सहित तैयार कर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में एक मार्च को शाम चार बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।