गौरी सरोवर किनारे स्थित महाकालेश्वर मन्दिर के पास हुई दुर्घटना
भिण्ड, 01 मार्च। शहर के गौरी सरोवर किनारे एक ओर शिव बारात निकाले जाने की तैयारियां चल रही थी, वहीं सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु वहां स्थित महाकालेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शनों के लिए जा और आ रहे थे। इसी दरम्यान अनियंत्रित गति से आ रही स्कार्पियो ने श्रृद्धालुओं की भीड़ में घुस गई, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
महाशिवरात्रि को देखते हुए हर चौराहा व नाकों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात होते हुए भी शहर के गौरी सरोवर किनारे स्थित महाकालेश्वर महादेव मन्दिर के पास हादसा हो गया। जहां स्कार्पियो चालक श्रीकृण पुत्र राजेश शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी दबोहा मोड़ अपनी स्कारपियो से गोरी सरोबर होते हुए जा रहा था। उधर गौरी सरोवर किनारे महाकालेश्वर मन्दिर के पास दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी हुई थी, तभी चालक द्वारा ब्रेक लगाई गई, लेकिन ब्रेक पर पैर न लगाते हुए एक्सीलेटर पर पैर चढ़ गया और स्कारिपयो अनियंत्रित होकर शिव भक्तों की लगी लंबी कतार को टक्कर मारते हुए बिजली के खंबें में जा टकराई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल स्कारपियो चालक को उससे बाहर निकाला गया और घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है आक्रोषित भीड़ ने चालक की मारपीट भी की और वाहन में भी तोडफ़ोड़ कर दी है।