विद्यालय में एकेडमिक गतिविधियों का सुचारू संचालन हो : संदीप

ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 28 फरवरी। एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत जिले के 10 शासकीय विद्यालयों में फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, डिजिटल लिटरेसी, एकेडमिक व लीडरशिप पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर गोहद ब्लॉक के शामावि गोहदी में एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा बनाई गई आधुनिक साइंस लैब, लाइब्रेरी, प्ले जोन, ड्रिंकिंग वाटर स्टेशन एवं शौचालय का शुभारंभ बच्चों के अभिभावकों द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी एकेडमिक संदीप सिंह कुशवाह ने कहा कि यह बात सही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के सही हो जाने से विद्यालय का माहौल और शैक्षिक वातावरण अच्छा बनता है, परंतु इसके साथ-साथ हमें विद्यालय में एकेडमिक गतिविधियों का संचालन करने के लिए प्राणप्रण से जुट जाना चाहिए। जिससे आने वाले समय में ये सभी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकें। इस अवसर पर बीआरसीसी गोहद श्रीमती कमलेश तोमर, बीएसी शिवसिंह गुर्जर, प्रधानाध्यापक योगेश कुमार मुद्गल, एसआरएफ फाउण्डेशन से चैनसिंह किरार, कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंह सहित विद्यालय का स्टाफ तथा अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य केएल शेजवार ने सभी सामग्री को सुसज्जित व व्यवस्थित रखते हुए विद्यालय में दैनिक उपयोग करने पर अपने विचार साझा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही।