एक माह में चार बार पंप की मोटर फुंकने से आधा दर्जन वार्डों में गहराया पेयजल संकट

भिण्ड, 28 फरवरी। नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.10 में खेरिया मोहल्ला में स्थित पंप की मोटर एक माह में चार बार फुंकने से नगर के लगभग आधा दर्जन वार्डों में हजारों की आवादी भीषण के लिए पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ज्यादातर वार्ड शहरी इलाकों के होने के कारण यहां पर पानी कि अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था हैण्डपंप आदि भी ज्यादा नहीं है। नगर परिषद प्रशासन बार-बार मोटर फुंकने के बावजूद वैकल्पिक मोटर की व्यवस्था तुरंत नहीं रख पा रहा है। इस वजह से नगर के वार्ड क्र.सात, 10, 11, 12 आदि में पिछले दो दिन से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है।
इस बारे में जब नगर परिषद में शिकायत की गई तो अधिकारी कहना था कि खेरिया मोहल्ला वाला पंप का बोर फेल हो गया है, इस वजह से बार-बार मोटर फुंक रही है, अब दूसरा बोर जब तक नहीं होगा तब तक इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता। लेकिन जिस कंपनी को बोर का ठेका दिया गया है, वह कंपनी बोर करने नहीं आई है, जबकि उसको बोर का टेण्डर मिल चुका है। इस बारे में मुख्य नप अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि वार्ड क्र.10 स्थित खेरिया मोहल्ला वाला जो पंप फेल हो गया है, इसके लिए हम कोई वैकल्पिक व्यवस्था से पेयजल सप्लाई का प्रबंध करेंगे।