भिण्ड, 28 फरवरी। दबोह नगर में सोमवार स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई ने दबोह में वर्षों से जमे स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। भिण्ड-भाण्डेर रोड के दोनों तरफ दुकानदारों ने मुख्य बाजार से स्थाई एवं अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था, जिसके चलते रोड पर बाहनों को निकले में काफी परेशानी होती थी। कभी-कभी तो यह स्थिति हो जाती थी कि रोड पर एक दो घण्टे तक जाम लग जाता था, प्रशासन द्वारा कई बार व्यापारियों के अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। पर कुछ समय बाद नगर में वही स्थिति निर्मित हो जाती थी। सोमवार को एसडीएम लहार केवी विवेक के नेतृत्व में रोड के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक की गई। मंगलवार भी दबोह में अतिक्रमण हटाया जाएगा।
लहार एसडीएम के साथ एसडीओपी लहार अवनीश बंसल, स्थानीय नगर परिषद अधिकारी बाबूलाल कुशवाह मौजूद रहे। जब अतिक्रमण को हटाया जा रहा था तब कुछ दुकानदारों का सामान भी पड़ा हुआ था, जिसे नगर परिषद के कर्मचारियों ने अपने बाहन में रख कर नगर परिषद परिसर पहुंचाया तथा स्थानीय प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों को काम पर लगा रखा था।
बता दें कि प्रशासन ने दुकानदारों को कुछ समय पूर्व अपने सामान हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। जिस पर कुछ व्यापारियों ने तो अपना सामान नाले के अंदर कर लिया था, तो कुछ व्यापारियों ने अपना रखा हुआ सामान नहीं हटाया था, जिसे आज प्रशासन ने हटा दिया। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस खाली कराई गई जगह को कब तक अतिक्रमण मुक्त रख पाता है।