लोक अदालत की तैयारियों हेतु गोहद में बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 जुलाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन अनुसार अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति गोहद में 10 जुलाई को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत की सफलता के संदर्भ में अभिभाषकगण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अभिभाषकगण से विस्तृत रूप से चर्चा कर उनसे नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु सहयोग प्रदान किए जाने का आव्हान किया गया। इसी के साथ तहसील विधिक सेवा समिति गोहद में मध्यस्थता जागरुकता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें मध्यस्थता के लाभों तथा मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के अधिक से अधिक निपटारे के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश गोहद दीपराज कवड़े, रविन्द्र कुमार शिल्पी, सुश्री रीना शर्मा एवं मोहन डावर न्यायिक मजिस्टे्रट गोहद एवं अभिभाषक संघ के पदाधिकारी अवध बिहारी पाराशर, गब्बर सिंह गुर्जर, भगवान सिंह बघेल सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।