भिण्ड, 05 जुलाई। मौ नगर में वार्ड क्र.आठ और दस में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागृत किया गया एवं वैक्सीन केन्द्र पर जाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। खण्ड संयोजक गिर्राज सोनी और नगर संयोजक अजीत जैन एवं स्वदेशी जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ता नितिन जैन, कल्लू सोनी, विकास जैन, राजेश जाटव, पंचम सोनी, अजहर खान, संजय अग्रवाल ने लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया।