एसडीएम ने की महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू
भिण्ड, 26 फरवरी। बाबा साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम मेहगांव में में बने शिव मन्दिर पर महाशिवरात्रि पर लगने वाले प्रसिद्ध विराट मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम बरुण अवस्थी ने बैठक का आयोजन किया। इस विराट महाशिवरात्रि मेला का आयोजन विगत पांच दशकों से किया जा रहा है। इस वर्ष भी पूर्व की भांति यह आयोजित होगा। बैठक में एसडीएम बरुण अवस्थी ने महाशिवरात्रि मेले को भव्य बनाने दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बाबा साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम मेहगांव में बने शिव मन्दिर पर लगने वाले मेले में आस-पास के जिलों सहित अन्य प्रातों से भी भोलेनाथ के विग्रह पर गंगाजल से अभिषेक हेतु मां गंगा जी का जल कांवड (कांवर) लेकर पदयात्रा करते हुए महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ जी का विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ परिवार सहित अभिषेक करते हैं।
नगर में मेले का आयोजन महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से शुरु होकर दूसरे दिन तक चलता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्तगण आते हैं और मेला बमबम भोला के जयकारों से आसमान गुजांयमान हो जाता है। मेले को सुव्यवस्थित संपन्न कराने प्रशासन की अहम भूमिका रहती है। इसी तारतम्य में मेहगांव एसडीएम बरुण अवस्थी दो दिन से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व मेला आयोजकों के साथ मीटिंग कर मेले की भव्यात्मकता की ओर ध्यान देते हुए सभी को सुव्यवस्थित कार्य का संपादन करने हेतु जिम्मेदारियां सौंपने का कार्य कर रहे है, मेला आयोजक पूर्व से दो गुटों में होकर मेले के आयोजन संचालन करते आ रहे थे, मगर इस साल एसडीएम ने दोनों गुटों को समझाइश देकर एक कर दिया और मेले को भव्य बनाने का संकल्प लिया। एसडीएम मेले को अधिक भव्य और सुव्यवस्थित बनाने हेतु दिन रात मेहनत कर रहे हैं।