श्रीमद् भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भिण्ड, 26 फरवरी। राष्ट्रीय संत पं. कमल किशोर नागर द्वारा प्रेरित परमार्थ महिला सत्संग मण्डल द्वारा आयोजित 21वें वार्षिकोत्सव श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कथा व्यास पं. राधेश्याम शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का गुणगान किया। भगवान कृष्ण के रूप में बाल गोपाल आयुष्मान सिंह तोमर ने कृष्ण लीला की। कार्यक्रम में ग्वालियर से पधारे आयुष्मान हॉस्पिटल ग्वालियर के संचालक कौशलेन्द्र सिंह तोमर का महिमा चौहान पत्नी सरनाम सिंह चौहान ने फूल माला, शॉल पहनाकर से स्वागत किया। परमार्थ महिला सत्संग मण्डल संयोजिका समाजसेवी महिमा चौहान ने सभी भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आप सभी भक्त जन इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, जिसके लिए आप सभी की आभार हूं। इस अवसर भोजन प्रसाद का आयोजन भी सभी भक्तों के लिए किया गया। सभी भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का आनंद लेते हुए भजनों पर नृत्य भी किया।