जनपद सीईओ का सात दिन का वेतन होगा राजसात

भिण्ड, 26 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीईओ जनपद भिण्ड आरके गौर के द्वारा बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर उनका सात दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा एवं आयुष्मान भारत योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य के चलते हुए भी सीईओ जनपद भिण्ड आर के गौर बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए, यह उनके द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। कलेक्टर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में बदलाब लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु आयुक्त को लिखा जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की अनंतिम सूची प्रकाशित

भिण्ड। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 3453 हितग्राहियों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनकी पात्रता व अपात्रता की जांच दल गठित किया जाकर कराई गई। जांच प्रतिवेदन की अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। किसी के नाम की पात्रता व अपात्रता पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह मय तथ्यों के दो मार्च बुधवार को शाम पांच बजे तक नगर पालिका कार्यालय अथवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड में प्रस्तुत की जा सकती है। समय उपरांत कोई आपत्ति स्वीकर नहीं की जाएगी।