दंदरौआधाम में आयोजित शिविर में 150 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण

भिण्ड, 23 फरवरी। दंदरौआधाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में रतन ज्योति नेत्रालय डॉ. भसीन द्वारा स्थापित डॉक्टरों की टीम ने दंदरौआधाम मन्दिर परिसर में विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में चयनित मोतियाबिंद पीडि़त मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु मरीजों को लाने ले जाने, खाना ,रहना और दवाईयां जांच नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही जिस पीडि़त मरीजों को आंखों की समस्या है, उनकी नि:शुल्क जांच की जा रही है। लोगों ने दवा भी उपलब्ध कराई गई। रतन ज्योति नेत्रालय का उद्देश्य है कि उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके, अस्पताल के द्वारा विगत कई वर्षों से हजारों मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क उपचार भी किया गया है। शिविर में 150 मरीजों का मोतियाबिंद नेत्र निरीक्षण किया गया। जिसमें 25 मरीजों मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया।