भिण्ड, 22 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 25 फरवरी को शा. आईटीआई परिसर भिण्ड में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वरोजगार/ रोजगार मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यों हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन को मुख्य अतिथि/ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजना तथा मेले के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधितों से आवश्यक समन्वय करना, सीएसपी भिण्ड को मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र भिण्ड/ मालनपुर को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही टेंट/ स्टेज/ कुर्सी/ माईक/ बीडियोग्राफी/ मुख्यमंत्री का हितग्राहियों से वर्चुअल वार्ता आदि की व्यवस्था एवं मेले में जिले में स्थित औद्योगिक इकाईयों की उपस्थिति संबंधी कार्य सौंपा गया है। इसीप्रकार समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को अपने क्षेत्रांतर्गत मेले का अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराना, मैनेजर लीड बैंक भिण्ड को समस्त बैंकों से समन्वय कर बैंकवार सूची तैयार करते हुए डमी चैक तैयार करवाना एवं ऋण वितरण का डाटा योजनाबार संग्रहण करना, मंच से ऋण वितरण की संपूर्ण तैयारी, बैंकिंग सुविधाओं/ संभावनाओं की जानकारी प्रदाय हेतु संबंधित बैंको का स्टाल लगवाना, प्राचार्य आईटीआई भिण्ड को मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार करवाना, युवाओं का पंजीयन कराना, कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी का आवश्यक सहयोग करेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड को रोजगार मेले में कंपनियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक समन्वय एवं अन्य आवश्यक कार्य, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी भिण्ड को मुख्यमंत्री की हितग्राहियों से वर्चुअल वार्ता हेतु महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग को आवष्यक सहायता/ सहयोग प्रदान करना, डीपीएम एनआरएलएम भिण्ड एवं सिटी मिशन मैनेजर एनयूएलएम भिण्ड को समस्त विभाग अंतर्गत जिले में संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदाय कराना, बैंको से आवश्यक समन्वय एवं लाभान्वित हितग्राहियों की सूची मय प्रमाण पत्र के साथ सांकेतिक रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरण कराना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को मेले के पूर्व एवं बाद कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण साफ-सफाई, अग्निशामक वाहन व्यवस्था एवं टेंट कुर्सी आदि की व्यवस्था में महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग के कार्य में आवश्यक सहयोग करना, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को रोजगार मेले में आए युवाओं का पंजीयन एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु 20 महिला एवं 20 पुरुष शिक्षकों की व्यवस्था करना सूची मय मोबाईल नंबर सहित 23 फरवरी तक जिला महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड को उपलब्ध कराना।
प्राचार्य शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड को आवश्यक व्यवस्था संचालन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (कार्यक्रम के नोडल अधिकारी) को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही आवश्यकता अनुसार एनसीसी छात्रों को उपलब्ध कराएंगे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार मेडीकल टीम मय एम्बूलेंस/ दवाईयों इत्यादि के साथ उपलब्ध कराने हेतु तथा कोविड-19 की गाईड लाईन के पालन हेतु आवश्यक व्यवस्था करेंगे, उक्त अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ का सहयोग लेंगे। साथ ही शिक्षक उमावि क्र.एक भिण्ड सुधीर गुर्जर को मंच संचालन का कार्य सौंपा गया है। समस्त नोडल अधिकारी/ कर्मचारी निर्धारित समय से दो घण्टे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे एवं उपरोक्तानुसार संपूर्ण व्यवस्था के संबंध में सौंपे गए दायित्वो का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।