नौजवानों को रोजगार देने में नाकाम रही भाजपा सरकार : त्रिपाठी

भिण्ड, 20 फरवरी। नगर कांग्रेस भिण्ड द्वारा घर चलो घर-घर चलो अभियान रविवार को वार्ड क्र.नौ, 10, 11 में चला कर 23 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजीव गांधी स्पोट्र्स परिसर एमजेएस कॉलेज पर सुबह 10:30 बजे आगमन पर लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों को रोजगार देने में नाकाम रही है, हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार फेल है, नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर सरकार बार-बार झूठ बोलती है, इसी तरह किसानों के साथ छल कर रही है, भिण्ड जिले में किसानों का बाजरा लेकर एक महीने बाद खराब गुणवत्ता बता कर वापस किया, जो किसानों पर सरकार का घोर अन्याय है। जिन किसानों का बाजरा सरकार ने ले लिया है, उनका भुगतान भी नहीं किया गया है। इसी तरह भिण्ड जिले में ओला पीडि़त किसानों को भी सहायता नहीं दे पाई है और सरकारी सर्वे के अनुसार नुकसान कम दिख लाया जा रहा है, ओला पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। भाजपा सरकार कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है, देश में महंगाई बेरोजगारी की बात नहीं करती, इसलिए आने वाले समय में आमजन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। इस अवसर पर रेखा भदौरिया, संदीप मिश्रा, दीपचंद तिवारी, रामजीलाल शाक्य, दर्शन सिंह तोमर, दुष्यंत सिंघई, नीरज पाठक, आयुष मिश्रा, रामहित शाक्य, पिंटू शर्मा, जितेन्द्र वर्मा, संजय यादव, सूरजपाल सिंह राजावत, शंकर जैन आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।