प्रशासन द्वारा प्राइवेट कोचिंग सेंटर के शिक्षकों के साथ किया गया अनैतिक व्यवहार
भिण्ड, 17 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा ने भिण्ड प्रवास के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए तुगलकी आदेश के संदर्भ में कहा कि शिक्षक समाज में अत्यधिक सम्मानित दायित्व है। भिण्ड में प्राइवेट कोचिंग शिक्षकों को परीक्षा के दौरान पुलिस थाने में बैठाने के निर्णय को उन्होंने बहुत ही गलत बताया। घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं भोपाल मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर शिक्षकों को पूर्ण रूप से सम्मान मिलना चाहिए। शिक्षक अपराधी नहीं है कि उन्हें थानों में बिठाया जाए। प्रशासन को चाहिए कि किसी सम्मानित स्थान पर बुलाकर चर्चा कर समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर शिक्षक प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर संबंधित विषयों में छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं एवं छात्रों को विषय संबंधी कठिनाइयों को दूर करते हैं। शिक्षक अपने ज्ञान और विवेक से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने का काम करते हैं। हम सब शिक्षकों से ही ज्ञान लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, किसान, राजनेता से लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सभी शिक्षकों का अत्याधिक सम्मान करती है।