कांग्रेस नेता रामशेष निर्विरोध मप्र पाल महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित

भिण्ड, 15 फरवरी। अखिल भारतीय पाल महासभा के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल पांचवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं भारतीय युवा पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस नेता और अटेर के बघेल समाज के उभरते युवा नेता रामशेष बघेल को निर्विरोध दूसरी बार मनोनीत किया गया। शपथ ग्रहण के उपरांत समाज के कई शुभचिंतकों और समाजसेवियों ने बधाइयां दी एवं पुष्पा हार पहनाकर स्वागत किया। अपने निर्वाचन पर रामशेष बघेल ने कहा युवाओं को सही दिशा और राजनीति के माध्यम से सत्ता में भागीदारी हेतु आपके लिए संघर्ष के हमेशा तैयार रहूंगा और समाज के द्वारा मिली जिम्मेदारी के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा। उनके मनोनयन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, भगवान सिंह बघेल, पवन सिंह बघेल, जगराम सिंह बघेल, बबलू बघेल, भगवान सिंह, सतीश बघेल, राहुल बघेल, केसी बघेल, दिलीप बघेल, सतीश बघेल, बबलू बघेल, भूलन बघेल, वीरेन्द्र चंदेल आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।