भिण्ड, 07 नवम्बर। युवा और ऊर्जावान नेता मनीष पुरोहित मप्र युवक कांग्रेस के भिण्ड जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुरोहित ने सभी वरिष्ठ नेताओं एवं युवक कांग्रेस के साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है,उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाएंगे।
पुरोहित ने कहा कि वह युवाओं की आवाज बनकर भिण्ड जिले में युवा कांग्रेस को और अधिक सशक्त बनाकर जनता की सेवा करेंगे। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं एवं युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।







