आदिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक महामहोत्सव के कार्यालय का हुआ उदघाटन

भिण्ड, 07 नवम्बर। मौ नगर एक बार फिर से सन 1986 का इतिहास दोहराने जा रहा। लगभग 40 साल बाद मौ नगर में 1008 आदिनाथ जिनबिम्ब पंच कल्याणक महामहोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 15 फरवरी से 20 फरवरी तक चौ. कमल सिंह महाविद्यालय परिसर में होने जा रहा है। जिसके निमित्त शुक्रवार को शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव कार्यालय का भव्य उदघाटन फीता काटकर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मौ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चन्द्र जैन ऊपर टोला ने की। यह जानकारी पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव के प्रचार मंत्री चौधरी आगम जैन ने दी। इस अवसर पर पंच कल्याणक समिति के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन मण्डी वाले, कार्यकारी अध्यक्ष जिनेंद्र जैन सन्मति स्कूल, मंत्री सुधीर जैन लालू, कोषाध्यक्ष अनंत जैन बरौली वाले एवं सकल जैन समाज के समस्त सधर्मी जन उपस्थित रहे।