संत रविदासजी ईश्वरीय भक्ति के दार्शनिक थे : बनौरिया

भिण्ड, 15 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार मौ मण्डल के रामपुरा (रतबा) में आयोजित संत रविदास जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम में साधु संतों सहित अंचल के समाजसेवियों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम बनौरिया (भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें भिण्ड जिला प्रभारी रहे) पिंकी सगर जिला अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा भिण्ड, भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, भानु जयंत, कार्यक्रम जिला प्रभारी, विक्कू राजावत, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ग्वालियर, संत श्री मेहन्द्र दास महाराज, सीताराम महाराज, भूरेदास महाराज, बल्लूदास महाराज कमलदास आदि संतों का सम्मान शॉल, श्रीफल भेंट कर किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पुरुषोत्तम बनोरिया ने अपने भाषणों में कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ईश्वरीय भक्ति के ऐसे दार्शनिक थे, जिन्होंने भारत में एक अलग ही स्थान बनाया, उनके भक्तिकाल की कई ऐसी कहानियां है, जिससे उस युग के राजा महाराजा तक प्रभावित थे, यहां तक मोहम्मद गजनवी और उनकी बेगम भी रविदास जी से आशीर्वाद लेने आया करती थी, इसलिए संत रविदास जी को ईश्वरी भक्ति का दार्शनिक कहा जाता है।
कार्यक्रम का संचालन रामअख्त्यार सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन चंदू गोयल द्वारा किया गया। इस मौके पर रामू कुशवाह, सुल्तान मौर्य, राजू मिश्रा, डॉ. बेताल गोड, डॉ. सुनील गोयल, रामकेश गुर्जर, बबली यादव, रामकुमार जादौन, हाकिम सिंह गोयल, संरपच राजवीर कौशल, मातादीन, पन्नालाल, राजाराम, शिवदयाल, जवान सिंह, राबेन्द्र, चोकीलाल, आकाश, देवेन्द्र गोयल, रामलखन, पवन, पुष्पेन्द्र जाटव, सिद्दीकी खान, तिलक सिंह, आशाराम, सूरज सिंह, सरोज बाल्मीक, ध्यानेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने संत रविदासजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।