आज बाबा खाटू श्याम के भजनों से गूंजेगा मेहगांव नगर

सजेगा बाबा श्याम का दरबार, नगर होगी पुष्प वर्षा, लगेगा छप्पनभोग

भिण्ड, 13 फरवरी। मेहगांव नगर में द्वितीय दीदार मेरे श्याम का श्री श्याम संकीर्तन विराट भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी को मिश्रा मैरिज गार्डन में होगा। आयोजन समिति दीवाने खाटू वाले मण्डल मेहगांव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नौ बजे बाबा श्याम की निशान यात्रा नगर में निकाली जाएगी, शाम को श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा होगी, साथ ही बाबा को छप्पन भोग का नैवेद्य भी लगाया जाएगा। श्याम हवेली ग्वालियर वाले श्याम अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मुंबई से भजन गायिका नम्रता करवा, गुरुग्राम से गायक नरेश सैनी और ग्वालियर के गायक अतुल पारीख बाबा श्याम की शान में भजनों की प्रस्तुति देंगे।

कौन हैं बाबा खाटू श्याम?

बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पाण्डु पुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। खाटू श्याम को भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है, राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मन्दिर स्थित है, जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मुरादें पूर करते हैं और रंक को भी राजा बना सकते हैं, इसीलिए लोग इन्हें हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा कहकर पुकारते हैं।