छह वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को लहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड, 10 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान निर्देशन में स्थाई वारंटियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार को थाना प्रभारी लहार कुशल सिंह भदौरिया ने छह वर्ष से अपराध क्र.61/2015 धारा 279, 337 भादंवि में फरार चल रहे स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना लहार का स्थाई वारंटी हनुमंत सिंह काली जैकेट पहने हुए हतना बुजुर्ग रोड घूम रहा है। मुखबिर सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हनुमंत पुत्र रामेश्वर दोहरे निवासी हतना बुजुर्ग, थाना सिरसा कलार, जिला जालौन का होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार कुशल सिंह भदौरिया, एएसआई उदय सिंह दौडेरिया, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक जयकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।