भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को कर रहे जागरूक : भदौरिया

घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस पहुंची ग्राम गढ़ी में

भिण्ड, 07 फरवरी। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘घर चलो, घर घर चलोÓ अभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह भदौरिया गढ़ी गांव पहुंचे और ग्राम चौपाल लगाकर कांग्रेस सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा दुर्दशा किसान और गाय की हो रही है, कमलनाथ जी ने एक हजार गौशाला बनाने का काम किया था। जबकि भाजपा सरकार गौमाता के नाम पर सिर्फ दिखावा करने का काम करती है। कांंग्रेस सरकार में बिजली का बिल 100 रुपए आता था, पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपए प्रति माह की गई थी और भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा का काम कर रही है।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया था, वहीं भाजपा सरकार के पास गायों को गौशालाओं में रखकर दाना पानी की भी व्यवस्था नहीं हो रही है। इस मौके गांव के कांग्रेस नेता इन्द्रपाल सिंह बेश, रामरक्ष बेश, योगेन्द्र भदौरिया, मुन्ना भदौरिया, सचिन बेश, डिम्पल सिंह, रामकेश शर्मा, विनोद धाकरे, बंटी शुक्ला, गोल्डी राजौरिया, रजत मुदगल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।