चैकिंग के दौरान काटे वाहनों के चालान

भिण्ड, 07 फरवरी। शहर की यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है, उसी तारतम्य में आज इन्दिरा गांधी चौराहा व डॉक्टर लाईन पर चैकिंग के दौरान करीब 32 बाइक चालकों से शमन के रूप में 11 हजार रुपए बसूला गया।
ट्रैफिक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को इन्दिरा गांधी चौराहा तथा डॉक्टर लाईन पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जहां बिना लाईसेंस, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, बीमा, आरसी और नंबर प्लेट न होने पर टीम यातायात सूबेदार नीरज शर्मा तथा एएसआई गौरीशंकर यादव, आरक्षक आजाद, दीपक पाण्डेय, अजीत कुशवाह के नेतृत्व में चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 बाइक चालकों को पकड़ा गया और उनसे शमन शुल्क के रूप में 11 हजार रुपए की राशि वसूल की गई।