जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन

भिण्ड, 28 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रबी विपणन मौसम 2022-23 में कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया है।
गठित जिला स्तरीय उपार्जन समिति के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस अध्यक्ष होंगे। सदस्य के रूप में जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को रखा गया है। समिति के सदस्य/ सचिव जिला आपूर्ति अधिकारी को बनाया गया है।

किसानों के पंजीयन की समस्या समाधान हेतु तकनीकी दल गठित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहंू उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन पांच फरवरी से पांच मार्च तक किए जाएंगे। कृषकों को पंजीयन में तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के नेतृत्व में तकनीकी दल का गठन किया है।
गठित तकनीकी दल में एनआईसी भिण्ड के सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल मीणा, ई-गवर्नेंस के जिला मैनेजर सौरभ उपाध्याय, खाद्य कार्यालय के जिला परियोजना प्रबंधक सौरभ जैन एवं मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन भिण्ड के कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार शर्मा को रखा गया है। उपरोक्त तकनीकी दल पंजीयन में आने वाली किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा।