भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन

भिण्ड, 27 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस-26 जनवरी की संध्या बेला पर भारत पर्व के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय भिण्ड के माध्यम से विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
जिला जनसपंर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी मेंं ‘स्वच्छता से बढ़ रहा है मप्र समृद्धि की ओर’, ‘स्वच्छता का अपना अभियान बढ़ रहा है प्रदेश का मान’, ‘आयुष्मान भारत निरामय मप्र’, ‘सीएम राइज स्कूल’, ‘लाडली लक्ष्मी योजना’, ‘मुश्किल गई गुजर गरीब को मिला अपना घर’, ‘सच हुआ सपना घर हुआ अपना’, ‘कोरोना को हराना है वैक्सीन जरूर लगवाना है’ आदि के छायाचित्रों का क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाह, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी रामभुवन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने अवलोकन कर शासन की जनहितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।