स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 जनवरी। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से बैठक ली। जिसमें उन्होंने एनीमिया, गर्भवती एवं टीकाकरण के संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। बैठक में एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, बीएमओ फूफ डॉ. निखिल अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार के अलावा सीडीपीओ, सीएचओ एवं सुपर वाईजर उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएचओ एवं महिला एवं बाल विकास की सुपर वाईजरों से जानकारी चाही कि आपके द्वारा एनीमिया, गर्भवती, टीकाकरण एवं कुपोषण के संबंध में कब-कब बैठक ली गई और क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त रूप से कार्य करने से गांव में एनीमिया, कुपोषण, गर्भवती एवं अन्य टीकाकरण की जानकारी एकत्रित की जाकर डेटा ऑनलाईन फीड करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जो कार्य महिला एवं बाल विकास की सुपर वाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा किया जाता है वहीं कार्य स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा किया जाता है। जब दोनों विभाग एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तब कार्य में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा कि कलस्टर लेवल पर बैठक प्रत्येक शनिवार को दोपहर एक से तीन बजे तक ली जाए। दोनों ही विभाग के कर्मचारी जब गांव में गर्भवती महिला, कुपोषण से पीडि़त बच्चों को चिन्हांकित कर डेटा ऑनलाईन फीड करें। उन्होंने सीएचओ एवं महिला एवं बाल विकास की सुपर वाईजर को निर्देशित किया कि कलस्टर लेवल पर मीटिंग में की गई कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों ही विभाग के कर्मचारी समन्वय से कार्य करेंगे तो प्रगति अच्छी आएगी।