भिण्ड, 19 जनवरी। नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र परीक्षण 26 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मेहगांव में ग्वालियर रोड स्थित समाजसेवी अशोक भारद्वाज के निवास पर आंखों का परीक्षण एवं ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में चयनित मरीजों के मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन डॉ. भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में नि:शुल्क किए जाएंगे। जांच के उपरांत जांच से संबंधित सभी सुविधाएं रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में उपलब्ध रहेंगे। मोतियाबिंद ऑपरेशन उपरांत मरीजों को चश्मा, दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए केवल मरीजों के आने-जाने, खाने, दवाइयों एवं रहने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। नेत्र परीक्षण हेतु मरीज अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ अवश्य लेकर पहुंचें। असुविधा से बचने के लिए मरीज अपना पंजीयन शीघ्र कराएं।