भिण्ड, 18 जनवरी। गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम मानहड़ से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई कर वहां लगभग पांच लाख रुपए का मशरूका बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.10/22 धारा 34(2), 49क आवकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया है
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान को बार-बार जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिले में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। किसी भी हालत में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं विक्री न हो। इस संबंध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए ताकि आम जनता की होने वाली जन हानि से बचा जा सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया।
इसी तारतम्य में गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र शर्मा को सोमवार की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मानहड़ का एक व्यक्ति अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण कर रहा है। इस सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तथा एसपी द्वारा तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए गए। निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र शर्मा द्वारा दबिश दी गई तो देखा कि आरोपी अपने घर में अवैध शराब निर्माण कर रहा था। उसको धर दबोचा एवं उसके कब्जे से 48 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी व्हिस्की, 72 हाफ बोतल मेकडावल व्हिस्की, 48 हाफ बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की, 290 ट्रेट पेक रॉयल क्लासिक व्हिस्की फूटी, 48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, चार केन में 200 लीटर ओपी शराब, वारदाना जिसमें पांच हजार खाली क्वार्टर, पांच हजार ढक्कन, 100 कार्टून, दो हजार रेपर, एक अल्कोहल मीटर, एक क्वार्टर पैक करने की मशीन कुल कीमत पांच लाख रुपए का मशरूका मौके से बरामद किया गया।
जिस पर से थाना गोरमी पर अपराध क्र.10/22 धारा 34(2), 49क आवकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर एक आरोपी सम्राट उर्फ छोटेसिंह पुत्र चंद्ररूप सिंह भदौरिया निवासी ग्राम मानहड़ को हिरासत में लिया गया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर गहन पूछताछ की जाएगी तथा जो साक्ष्य आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इनकी रही भूमिका
अवैध शराब की फैक्ट्री पर कार्रवाई करने में गोरमी थाना निरीक्षक सुरेश चन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक तोमर, कार्यकारी सउनि दीपक तोमर, पूरन सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक सुतार, मनीष, जितेन्द्र सिंह, आरक्षक सौरभ शर्मा, होमसिंह, दीपक, शेरसिंह, पंकज शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, विजय, शिवकुमार, सत्यभान, महिला आरक्षक भारती तोमर, कुंती तोमर, सैनिक चरन सिंह की मुख्य भूमिका रही।