दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

राशि स्वीकृत होने के उपरांत भी शांतिधाम का निर्माण न कराए जाने पर हुई कार्रवाई

भिण्ड, 07 जनवरी। मनरेगा योजनांतर्गत शांतिधाम निर्माण के लिए ग्राम मछण्ड के लिए राशि स्वीकृत किए जाने के उपरांत भी ग्राम में शांतिधाम का निर्माण ना कराए जाने के कारण ग्राम पंचायत मछण्ड के सचिव सियाराम तिवारी एवं जनपद पंचायत रौन के उपयंत्री सुरजीत मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन को देने के निर्देश दिए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन ने नोटिस जारी कर कहा है कि मनरेगा योजनांतर्गत प्रत्येक ग्राम में जनसुविधा की दृष्टिगत से शांतिधाम निर्माण कराया जाना था, जिसके लिए आपकी ग्राम पंचायत मछण्ड में भी वर्ष 2016-17 मे शांतिधाम निर्माण कार्य ग्राम मछण्ड में राशि 2.45 लाख रुपए का कार्य स्वीकृत कराया गया लेकिन ग्राम पंचायत में शांतिधाम का निर्माण आज दिनांक तक नहीं कराया गया है। आपको पूर्व में भी कार्यालयीन पत्र एवं समक्ष में शांतिधाम निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए जाते रहे है, किन्तु आपके हटधर्मता के कारण उक्त कार्य को पूर्ण नहीं कराया गया। जिससे ग्राम पंचायत मछण्ड के ग्राम वासियों को दाह संस्कार करने में परेशानी आ रही और ग्राम वासियों द्वारा शिकायत की जा रही है। आपके उक्त कृत्य से स्पष्ट है कि आपके द्वारा बिना निर्माण कार्य किए हुए राशि को निकाल कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है जो कि वित्तीय गवन की श्रेणी में आता है।