भिण्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : संजू

विधायक संजीव सिंह ने वार्ड नौ में किया सीसी रोड का लोकार्पण

भिण्ड, 05 जनवरी। भिण्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी यह मेरी पहली अपन प्राथमिकता होगी। विकास ही मेरा माध्यम है, जिस भाव और संकल्प के साथ जनता ने मुझे विधायक नहीं जन सेवा भाव की जिम्मेदारी सौंपी है, इसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा। यह उद्गार उन्होंने शहर के वार्ड क्र.नौ में 59 लाख 96 हजार 952 लागत की सीसी रोड के लोकार्पण अवसर पर जन समूह को संबोधित हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रक्षपाल सिंह राजावत उपस्थित थे।
विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू ने कहा कि भिण्ड शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी मेरी है और इस दायित्व को आप सभी के जन सहयोग के साथ पूरा करने में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर से हमें पूर्ण रूप से सुरक्षित रहना है, भारत सरकार और मप्र सरकार के जन सहयोग से किशोर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है,्र इसमें हम सभी लोग 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरावस्था के युवाओं को कोविड-19 सेक्टर पर पहुंचाकर उन्हें टीका लगाने के लिए लोगों को जागृत करें।
विधायक संजीव सिंह ने वार्ड वासियों को वैक्सीनेशन के लिए जागृत करते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर अपने अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं, कोरोना वायरस से बचें, यही सुरक्षा का महत्वपूर्ण कदम है, जिसके लिए हम सब ने पहले भी टीकाकरण करवा कर अपने जीवन को सुरक्षित रखा है, भारत सरकार और मप्र सरकार की जन सहयोग के साथ हम सभी लोग आगे बढऩे का काम करेंगे तो निश्चित ही हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे।
सड़क बनाने वाले ठेकेदार अजीत सिंह कुशवाह ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू और सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर उनका स्वागत किया। पूजन राजेन्द्र शास्त्री ने करवाया। इस अवसर पर सुघर सिंह नरवरिया, जर्नादन सिंह कुशवाह, अनिल कटारे, शिवम भदौरिया, अमित श्रीवास्तव, अजीत सिंह भदौरिया, कुक्कू राठौर, शक्ति राजावत, मोहित सिंह, नरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय शर्मा नायब एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।