लहार एसडीएम की मौजूदगी में चला रोको-टोको अभियान

आलमपुर/भिण्ड, 05 जनवरी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव और भिण्ड जिले में कोरोना की दस्तक देने के पश्चात प्रशासनिक अधिकारी कोरोना गाइड लाइन का परिपालन कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए हंै। इसी के तहत लहार एसडीएम आरए प्रजापति तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाबूलाल कुशवाह, उपनिरीक्षक हुकुम सिंह चौधरी, शिवशंकर जाटव बाबूजी ने बुधवार को दल-बल के साथ आलमपुर बाजार में पहुंचकर रोको-टोको अभियान चलाया और लोगों से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसन का पालन करने एवं दुकानों के बाहर गोल घेरा बनाने, रस्सी बांधने की बात कहीं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। लहार एसडीएम ने शा. बालक उमावि आलमपुर में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर बालक-बालिकाओं के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मचारियों को कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। लहार एसडीएम प्रजापति ने चर्चा के दौरान बताया कि दबोह बाजार में भी आज रोको-टोको अभियान चलाया गया और व्यापारियों तथा आम नागरिकों से मास्क लगाने के साथ साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई है।