चोरई बस स्टैण्ड से गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

35 किलो गांजा, बाईक एवं मोबाइल बरामद

भिण्ड, 05 जनवरी। असवार थाना प्रभारी नागेश शर्मा एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवप्रताप सिंह की टीम ने घेराबंदी करके अबैध रूप से गांजा बेचने वालेदो आरोपियों को गिरफ्तार करने ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी असबार नागेश शर्मा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चोरई स्टैण्ड पर गांजा व्यापारी अपनी खेप खपाने के चक्कर मे घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तस्तीक करते हुए घेराबंधी की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 किलो गांजा कीमत लगभग दो लाख 50 हजार रुपए, एक पेंशन प्रो मोटर साइकिल, चार मोबाइल, 1100 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दाखिले हबालात किया गया।
मादक पदार्थों के ब्यापारियों के धर पकड़ अभियान में थाना प्रभारी असवार नागेश शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, गंभीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सत्येन्द्र यादव, आनंद दीक्षित, राहुल यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, इन्द्रपाल सिंह, हरपाल सिंह आदि की अहम भूमिका रही।