मिशन 2023-24 की तैयारी को लेकर मण्डल अध्यक्ष विस्तारकों कार्यशाला आयोजित

भिण्ड जिले के पदाधिकारी भी हुए शामिल, विस्तारकों को समझाई गई कार्ययोजना

ग्वालियर, 05 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के संगठनात्मक कार्यक्रम एवं कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में संगठन विस्तार के लिए चलाए गए, आगामी मिशन 2023 विधानसभा, 2024 लोकसभा के प्रतीक पोलिंग बूथों को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के मण्डल अध्यक्ष एवं विस्तारक कार्यशाला श्याम वाटिका ग्वालियर में आयोजित की गई। जिसमें भिण्ड जिले के मण्डल अध्यक्ष एवं विस्तारकों ने भाग लिया।
भाजपा ग्वालियर चंबल संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और सभी मण्डल अध्यक्ष और विस्तार को आग्रह किया कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है, हम सब संगठन विस्तार के लिए कार्य करते हैं। कार्यकर्ता ही हमारे लिए सर्वोपरि है, जिस विस्तारक को जिस बूथ की जिम्मेदारी दी जाए जा हमें सब समाज को साथ लेकर पार्टी की विचारधारा की मजबूती के लिए अपने-अपने बूथ को ताकतवर बनाने के लिए संगठन की ताकत बढ़ाए यही कार्यशाला का देश है। पार्टी नेताओं ने मण्डल अध्यक्ष और विस्तार अकों को आग्रह किया कि हम अपने अपने बूथ केन्द्रों पर 51 प्रतिशत वोट बढ़ाने का संकल्प लेते हुए अपने कार्य में जुट जाएं। कार्यशाला में भिण्ड जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर सहित पार्टी के 26 मण्डल अध्यक्ष एवं विस्तार को लोगों ने श्याम वाटिका पहुंचकर अपने-अपने मण्डलों का रजिस्ट्रेशन कराकर कार्यशाला में शामिल हुए।