कलेक्टर ने मेहगांव, सोनी, गोरमी एवं बिरखड़ी पहुंचकर टीकाकरण की व्यवस्थाएं देखीं
भिण्ड, 03 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने टीकाकरण कार्य में कम प्रगति एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शा. कन्या उमावि गोरमी के प्राचार्य आनंद कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों के टीकाकरण की व्यवस्थाओं का शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव, शासकीय प्राथमिक विद्यालय सोनी, शासकीय कन्या उमावि गोरमी एवं शा. हाईस्कूल बिरखड़ी का निरीक्षण किया और उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शा. उमावि सर्वा में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए लाडली उपवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।