रक्तदान करना एक पुनीत सेवा : रीना बंसल

भिण्ड, 03 जनवरी। सत्य सांई सेवा संगठन द्वारा सत्य सांई बाबा की प्रेरणा से स्व. कुमारी प्रिया अग्रवाल की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन निगोतिया नर्सिंग होम गोहद में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला खाद्य अधिकारी भिण्ड श्रीमती रीना बंसल ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कहा कि हमें रक्तदान करने आत्म संतोष व खुशी मिलती है कि मैंने रक्तदान से किसी के जीवन को बचाने में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन जेपी अग्रवाल ने किया।
विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार निशिकांत जैन ने भी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से रक्तदान तीन माह के अंतर से करते रहना चाहिए। डॉ. राजेन्द्र निगोतिया ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि कई प्रकार की जांच रक्त की सहज में ही निशुल्क प्राप्त हो जाती है। शिक्षक रामकिशोर शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। आभार प्रदर्शन में भरत अग्रवाल ने किया। रक्तदान करने वालों में आशीष लोहिया, शैलेन्द्र पटेल, अनिल शर्मा, रामकिशोर शर्मा, शिक्षक गुलाब सिंह गुर्जर, गिर्राज अग्रवाल, गिर्राज नीखरा, विकास माहौर, विनय ओझा, पंकज गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा, संजय शर्मा, चेतन, गिर्राज गुप्ता, शिवम माहौर, दाताराम माहौर, ब्रजमोहन गुप्ता, कपिल गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।