संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 26 जून। 26 जून को किसान मोर्चे द्वारा आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर खेती बचाने और इमरजेंसी दिवस पर लोकतंत्र बचाने की दोहरी चुनौती को सामने रखते हुए भिण्ड के संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कलेक्टर भिण्ड के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों की न्याय संगत मांगों को तुरंत स्वीकार करने, तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने, एमएसपी गारंटी कानून बनाने तथा बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड देवेन्द्र सिंह चौहान, मप्र किसान सभा के नेता कामरेड अनिल दोनेरिया, मजदूर नेता विनोद कुमार सुमन, किसान नेता नाथूसिंह बघेल, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड सूरज रेखा त्रिपाठी, एडवोकेट गजेन्द्र सिंह, एडवोकेट बादशाह सिंह, किसान नेता जितेन्द्र शर्मा, बालकराम शर्मा, शकील खान आदि उपस्थित थे।