मालनपुर में विश्व नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 26 जून। विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संस्था महिला बाल विकास समिति द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र मालनपुर में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों नशे से होने वाली हानियां और परेशानियों के बारे में जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि नशा एक बहुत ही घटिया किस्म की लत है, जिससे व्यक्ति की जिंदगी बर्वाद होती है और घर परिवार ही बर्वाद हो जाता है। इसी मौके पर ब्रजभूषण सिंह कुशवाह ने बच्चों को बताया कि जिंदगी में आगे बढऩे की कोशिश करो नशे में कुछ नहीं रखा है। देवेन्द्र शर्मा ने भी अपने नशे के प्रति विचार रखे और यह संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा छुड़वाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. धर्मवीर सिंह और रामसेवक श्रीवास्तव, निहार शुक्ला यह सभी उपस्थित रहे। अंत में दीपक श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।