भिण्ड, 09 नवम्बर:- प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष के.एस. बारिया के निर्देशानुसार तथा न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुभूति गुप्ता के मार्गदर्शन में 9 से 14 नवंबर तक विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ देने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता/ साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड केएस बारिया द्वारा शासकीय विश्राम गृह से जिला न्यायालय भिण्ड तक मैराथन दौड़ का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त जागरूकता प्रदर्शनी के माध्यम से आमजनों में कानून की समझ को विकसित करने का प्रयास किया गया। मैराथन दौड़ की थीम न्याय सबके लिए तथा मैराथन दौड़ का उद्देश्य गरीब एवं वंचित वर्गों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नालसा एवं सालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना था।
इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष केएस बारिया ने फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में नालसा एवं सालसा की योजनाएं जिनमें नेशनल लोक अदालत, स्थाई एवं निरंतर तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम योजना, शिक्षा का मूल अधिकार योजना, बाल विवाह निषेध अधिनियम, नि:शक्तजन एवं उनके अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता क्यों, विधिक सहायता एवं सलाह, भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य, प्ली बारगेनिंग, बंदियों के अधिकार, लीगल एड क्लीनिक, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम आदि के होर्डिंग लगाए गए जिसमें सरलतम भाषा में संपूर्ण जानकारी अंकित की गई थी, जिससे आमजन कानूनी भाषा को आसानी से समझ सकें। उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में समस्त सम्माननीय न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं अन्य अधिवक्तागण, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण, न्यायालय एवं अन्य कार्यालय से उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण विद्यालयों/ महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, न्यायालयीन एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण, नगर सुरक्षा समिति आदि सम्मिलित हुए।
इसी क्रम में विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृखंलाओं जैसे उपजेलों में, बाल आश्रमों, किशोर न्याय बोर्ड, ग्रामीण एवं श्रमिक बस्तियों, विद्यालय/ महाविद्यालयों में न्यायोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ में शिवम तोमर, फिजीकल ट्रेनिंग कोच एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।







