– जिले की पांच विधानसभा से कॉल सेंटर में तीन-तीन बैठेंगे कार्यकर्ता
भिण्ड, 09 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान के तहत पार्टी जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कॉल सेंटर का फीता काटकर उदघाटन करते हुए शुभारंभ किया। जिसमें जिले की अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, भिण्ड से तीन-तीन कार्यकर्ता मतदाता सूचियों के सर्वेक्षण समीक्षा हेतु प्रतिदिन सेंटर में बैठकर गति प्रदान करेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कॉल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कि भारतीय जनता पार्टी का यह विशेष अभियान मतदाता सूचियों में नाम बढ़ाने के लिए प्रारंभ किया गया है। जिसमें सभी कार्यकर्ता 29 मण्डलों के पांच विधानसभा एवं 1480 बूथ केन्द्रों पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर मतदाता सूचियों में बीएलओ से संपर्क कर अधिक से अधिक नाम बढ़ाने के फार्म भराकर अपने-अपने बूथ को मजबूती प्रदान करना है। ताकि आगामी चुनाव में लोकसभा, विधासनभा, जिला, जनपद, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों तक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम फहर सके। कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में जुड़वाकर अभियान को गति देना है और कांग्रेस के झूठे प्रचार को नाकाम करना है।
कॉल सेंटर के उद्घाटन में जिला उपाध्यक्ष एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक उपेन्द्र राजौरिया, जिला महामंत्री मनोज अनंत, जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा, जिला मंत्री बजरंग सिंह भदौरिया, भाजयुमो के जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, भिण्ड संयोजक शोभित अग्रवाल, संतोष सिंह भारौली, शोसल मीडिया जिला संयोजक मोनू नरवरिया, सह जिला संयोजक शेखर खटीक, कार्यालय सह प्रभारी रोहित शाक्य, सोनू यादव, शैलेन्द्र सिंह नरवरिया शामिल थे।







